लेखनी प्रतियोगिता -15-Apr-2023
श्याम रंग
श्याम रंग में रंग जाए
श्याम रंग के हमारे कान्हा
राधा गोरी गोरी
महाकाली भी श्याम रंग की
भोले की थी गौरी
महाकाली से जन्मे भैरव
श्याम रंग था पाया
शनिदेव ने भी माता से
श्याम वर्ण ही पाया
सीता मैया गोरी सी थी
राम की श्यामल काया
दिन की रंगत होती सुनहरी
रात की श्याम सी माया
श्याम पटल पर श्वेत खड़ी से
लिखकर ग्यान है पाया
चांद की रौशनी भई निशा में
अंधकार को हटाया
जैसे काली कामलिया पर
चढ़त न दूजो रंग
श्याम पिया संग प्रीति लगाई
मन ही भया भुजंग l
श्याम रंग में डूब के राधा
छुप गई तम के संग ll
राधे में हैं श्याम समाए
बन गए राधेश्याम
श्याम रंग में एक होकर
दोनों हुए अविराम ll
अपर्णा "गौरी"
Punam verma
16-Apr-2023 09:15 AM
Very nice
Reply
Abhinav ji
16-Apr-2023 08:54 AM
Very nice 👍
Reply
अदिति झा
16-Apr-2023 08:28 AM
Nice 👍🏼
Reply